रेवाड़ी के वार्ड नंबर 28, 29, 30 व 31 के लोगो को मिलेगा फायदा
रेवाड़ी: भाजपा जिला कार्यालय रेवाड़ी में शुक्रवार को प्रोपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र को लेकर एक कार्यकर्त्ताओं की एक कार्यशाला आयोजित की। जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में परिवार पहचान पत्र के कॉर्डिनेटर डा0 सतीश खोला मौजूद रहे।अलवर से रेवाड़ी में स्मैक सप्लाई करने वाली महिला काबू
बैठक में तय हुआ कि शहर के वार्ड नंबर 28, 29, 30 व 31 के नागरिकों के लिए नगर परिषद् कार्यालय रेवाड़ी में दिनांक 19 व 20 जुलाई बुधवार व बृहस्पतिवार को सरकारी शिकायत निवारण कैम्प लगाया जाएगा। भाजपा के कार्यकर्ता सहयोगी व वालींटियर के रूप में नागरिकों की समस्या का समाधान कराऐंगे।
इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है जो नगर पार्षदों व प्रमुख लोगों से मिलकर इस शिकायत निवारण कैम्प की जानकारी लोगों को देंगे तथा वहां सरकार द्वारा आयोजित शिकायत निवारण कैम्प में आने के लिए लोगों ने निवेदन करेंगे।रेवाड़ी में ‘टॉयलेट लोक’ पर आप ने दी चेतावनी, नहीं खोलेंगे तो करेंगे कानूनी कार्रवाई
सौपी जिम्मेदारियां: इस मौके सुनील ग्रोवर, अशोक मुदगिल, ईश्वर चनीजा, विवेक यादव, अजय कांटीवाल, महेश स्वामी, गोल्डी चौहान, महेश राजा, हंसराज यादव, दीपा भारद्वाज, बाबूलाल छावड़ी व नवीन शर्मा को वालंटियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री एडवोकेट ईश्वर चनीजा व अशोक मुदगिल, उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, भूपेन्द्र गुप्ता व अजय कांटीवाल, हिमांशु पालीवाल, सुभाष यादव, रामौतार कतोपुरी, रूचिका नागपाल, बाबूलाल छावड़ी, मनोज सैनी, राकेश यादव, मुबिन खान, हंसराज यादव सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।