सावधान! दिल्ली जयपुर हाईवे पर काटे जा रहे है चालान

CHALAN NH 48
रेवाड़ी: यातयात पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग और रोंग साईड ड्राइविंग का स्पेशल अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा लेन ड्रावइिंग की अवहेलना पर 28 और रोंग साईड ड्राइविंग करने वाले 46 वाहन चालकों के चालान किए गए। टीम के चालान करने से वाहन चालको में अफरा तफरी मच गई। Rewari: भिवाडी मोड पर जुआ खेलते धारूहेड़ा पुलिस ने सात दबोचे, एक लाख रूपए बरामदनियमों की पालना नहीं तो करें चालान: एसपी ने सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए हुए है यदि कोई भी वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गलत दिशा व बाईं लेन में ना चलकर नियम की उल्लघंना करता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए। लापरहवाही से हो रहे हादसे: वाहन चालको की थोड़ी सी जल्दी के लिए तेज गति में गाड़ी चलाने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण बहुत से सड़क हादसे होते हैं और उनमें काफी लोग अपनी जान गंवा देते हैं।हरियाणा के सानीपत में हादसा, महेंद्रगढ़ के तीन कावडियों की मौत, 8 घायल गलत दिशा से नहीं करें ओवरटेक: कभी भी गलत दिशा से ओवरटेक नहीं करना चाहिए। जब भी वाहन चालक लेन बदले तो हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करें। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 74 से अधिक वाहनों के चालान किए।