पिछले दो साल से चल रहा था खेल, लाईन मैन सहित 20 पर मामला दर्ज
धारूहेड़ा: यहां की सहगल पेपर मिल के पास बनी झुग्गी झोपडियो में बिजली चोरी के आरोप में पुलिस ने लाईन मैन सहित 20 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है।झूठा निकाला रेवाड़ी के सेक्टर चार में लूट का मामला, सीइओ की बेटी ने ही रचा खेल, जानिए कैसे हुआ खुलासा
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया सहगल कालोनी के रहने वाले अजय कुमार ने शिकायत दी थी खरखडा के रहने वाले लाईनमैन प्रदीप जेलदार की सहयोग से 100 से झुग्गी झोपडियो में कुंडी लगाकर बिजली चोरी करवाई जा रही है।
एसडीओ की अगुवाई में शनिवार शाम को दक्षिण हरियाणा विदयुत निगम धारूहेड़ा के जेई आनंद प्रकाश व ओमप्रकाश जेई ने पुलिस टीम के साथ झुग्गी झोपडियो में छापेमार कार्रवाई की तो 19 झुग्गियों मेेंं बिजली लगी हुई मिली।
लाईन लेता था रूपए: शिकायत कर्ता ने बताया कि लाईन प्रदीप जेलदार की ओर से झुगगी झोपडियों में बिजली चोरी करवाई जा रही थी। वह सभी झोपडियो वाले से 300 रूपए प्रतिमाह लेता था।
झग्गी झोपडियो में रह रहे इसरिया सभी से पैसे एकत्रित करके लाईन प्रदीप को पैसे देता था। जिस समय टीम ने छापा मारा उस समय केवल 19 झुग्गी झोपडियो में बिजली चालू मिली। जबकि सभी झोपडियो में बिजली आपूर्ति हो रही थीझूठा निकाला रेवाड़ी के सेक्टर चार में लूट का मामला, सीइओ की बेटी ने ही रचा खेल, जानिए कैसे हुआ खुलासा
लगाया जुर्माना: टीम ने बिजली चोरी करने के आरोप में लाइन मैन सहित 20 लोगो पर एक लाख 13 हजार का जुर्माना किया गया है। पुलिस ने लाईन मैन प्रदीप व इसरिया पर सरकारी संपति का नुकसान करवाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
रातों रात गायब हुए लोग: जैसे ही लोगो को पता चला कि झुग्गी झोपडी वाले पर बिजली चोरी के केस दर्ज हो रहे है तो कई लोग रातो रात वहां से गायब हो गए है। इतना ही नही कई लोग सुबह सुबह अपना सामान लेकर कहीं ओर चल गए है। अब ऐसे में ये सवाल यह कि पुलिस झुग्गी झोपडी वाले से कैसे बिजली चोरी की राशि रिकवर करेेंगी।
अधिकारियो की लापरवाही: बिजली चोरी की का खेल कोई नया नही है। करीब दो साल से प्रदीप लाईनमैन यहां से वसूली कर रहा था। करीब छह माह पहले जब इसकी शिकायत की तो महकमे ने कार्रवाई करने की बजाय शिकायत कर्ता पर ही दबाब बनाया गया। दिव्ंयाग अजय को धमकी तक भी दी गई।
जब मामला बढता दिखाई दिया तो एसडीओ ने प्रदीप लाईनमैन का मालुपरा लाईनमैन बनाकर भेज दिया। लेकिन ये बिजली चोरी का खेल फिर भी जारी रहा।
चंडीगढ शिकायत पर जागा विभाग: शिकायत कर्ता ने बिजली चोरी की रेवाडी बिजली थाना व चंडीगढ शिकायत करने पर विभाग जागा है। उसके बाद विभाग ने छापेमारी करते हुुए लाईनमैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रेवाड़ी में होगा मामला दर्ज: फिलहाल लाइनमैन व एक झुगगी झोपडी वाले पर धारूहेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। 19 झुग्गी झोपडियो मे रह रहे लोगो के नाम रेवाडी बिजली थाने में भेजे गए है1 वहां पर इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर अलग अलग जुर्माने का नोटिस भेजा जाएगा।
रविंद्र कुमार, एसडीओ विदुयत निगम धारूहेड़ा