Haryana: सांसद पर कसा तंज, कहा एसी कमरों में बैठकर करवाना चाहते हैं समस्या का समााधान: चिरजीव राव

विधायक आने के खौफ से प्रशासन ने रातों रात निकाला दूषित पानी धारूहेड़ा: भिवाडी से आ रहे दूषित पानी को लेकर धारूहेडा वासी विधायक चिरंजीव राव के नेतृत्व में एकत्रित हुए और भाजपा सरकार को जमकर कोसा। लोगों का कहना है कि बरसात होने की वजह से पिछले 10 दिनों से सडकों सहित हमारे घरों में पानी भरा हुआ था।
विधायक चिरंजीव राव ने कल रात ही बोला कि वह शुक्रवार को धारूहेड़ा आएगा तो प्रशासन ने रातों रात सारा पानी निकाल दिया विधायक चिरंजीव राव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ईच्छा शक्ति नही है कार्य करने की। जब एक रात में पानी निकल सकता है तो पिछले 10 दिन से लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा था।    
SEC 4 DHR
धारूहे़डा: सेक्टर चार में राजस्थान से आ रहे पानी को लेकर रेवाडी के विधायक आए धारूहेड़ा
केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की विफलता है कि वो इस दूषित पानी को रोकने में असर्मथ हैं। लोगों को मजबूरन यहां से पलायन करना पड़ रहा है।Haryana News: इस शहर में बनेगा सबसे आधुनिक म्यूजियम, जानिए खासियत यदि सरकार कडे कदम उठाए और दूषित पानी छोडने वालों पर केस दर्ज करें तो यह नोबत न आए। विधायक चिरंजीव राव ने भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद एसी कमरे में बैठकर समस्या का समाधान कराना चाहते हैं। जबकि उनको लोगों के बीच में आकर देखना चाहिए कि लोग कितने परेशान हैं।  
IMG 20230707 123639 11zon
धारूहे़डा: सेक्टर चार में राजस्थान से आ रहे पानी को लेकर रेवाडी के विधायक आए धारूहेड़ा
विधायक चिरंजीव राव ने कहा भिवाडी (राजस्थान) से आने वाले फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त पानी से न केवल धारूहेडा में भूमिगत जल खराब हो रहा है बल्कि पानी के सडकों पर खडा रहने से सडकें भी श्रतिग्रस्त हो रही हैं। विधायक ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में भी कई बार दूषित पानी का मामला उठाया है। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार हर बार झूठे आश्वासन देती है।