राजस्थान: राजस्थान में रेल विस्तार के लिए नीमकाथाना सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर वार्ता क तथा ज्ञापन सोंपा है।
इससे पहले नीमकाथाना में रेल विस्तार संघर्ष समिति सहित कई सामाजिक संगठनों ने भी रेल विस्तार को लेकर सांसद व रेलवे के डीआरएम को ज्ञापन दिया गया।Political News: गठबंधन को लेकर भगवंत मान ने बोला हमला, कहा- सिर्फ सत्ता हथियाना इनका लक्ष्य
भाजपा के आईटी सैल के संयोजक एडवोकेट रामसिंह गुर्जर ने बताया कि सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री व विधायक प्रेमसिह बाजोर व नीमकाथाना की जनता की मांग पर दिल्ली में रेल मंत्री से मिलकर डाबला में अण्डर ब्रीज बनाने की मांग व जनशताब्दी एक्सप्रेस के डाबला मे ठहराव की मांग की हैं।
ट्रेन संख्या 14705,14706 का ठहराव काचेरा, भगेगा, जीलो आदि स्टेशनों पर नहीं होता है उसके ठहराव की मांग की हैं। रेल विस्तार संघर्ष समिति के लोगों ने बताया कि ट्रेन ठहराव की मांग कई दिनों से चलती आ रही थीHaryana: जागा प्रशासन, हाईवे पर चलाया जांच अभियान, ठोका जुर्माना
इसके साथ ही ट्रेन संख्या 22985, 22986 का नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, मावण्डा मे ठहराव की मांग की है। साथ ही रेवाड़ी व जयपुर के मध्य ट्रेन चलाने की मांग भी की गई है। सांसाद के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलने पर लोगो की उम्मीद बढी है।

















