धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर थाना धारूहेड़ा के निकट गुरूवार को टायर सिसोलिंग की दुकान पर बायलर फट गया। धमाके के साथ हुए बलास्ट से टीन शेड की चददरें उड गई। गनीमत यहीं रही इससे कोई हादसा नही हुआ।

बता दें कि धारूहेड़ा के रहने वाले अनिल कुमार मिस्त्री ने थाना धारूहेड़ा के पास के पास हाईवे पर वाहन सविर्स सेंटर व टायर सिसोलिंग की दुकान खोली हुई है।
मिस्त्री गुरूवार को दुकान पर रोजाना की तरह कार्य रहा था कि अचानक बायलर फट गया। इनता ही बायलर के फटने पर दुकान के पास लगी चददरे भी धमाके के साथ उड गई, वही दुकान की दीवार में दरार आ गई।
धमाके से सहमे लोग: अचानक हुए धमाके से हाईवे पर भी लोग सहम गए। सूचना पाकर थाना धारूहेड़ा से थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बायलट फटने से टीन की चददरे उड गई, लेकिन जन हानी नही हुई तथा न ही होई नुकसान हुआ है।
गनीमत यहीं कि बडा हादसा टल गया है। जांच अधिकारी एसआई नरेश कुमार ने बताया किस सूचना मिलने ही टीम पहंच गई थी, दुकान में कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन बडा हादसा टल गया।

















