Joint crime control meeting: अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा व राजस्थान पुलिस मिलकर चलाएगी अभियान

BW0407DH04

राजस्थान विधानसभा को हरियाणा और राजस्थान पुलिस की बैठक आयोजित
धारूहेड़ा: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव और आपराधिक वारदातों पर संयुक्त रूप से मिलकर रोक लगाने के लिए सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारणा यादव की अध्यक्षता में धारूहेड़ा में पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।Haryana: अब आमजन भी PWD विश्राम गृह में कर सकते हैं रूम बुक, ये जानिए पूरी डिटेल्स

 

बैठक में रेवाड़ी जिले के सभी थाना प्रभारी, नीमराणा डीएसपी आमिर हसन, तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर, कोटकाशीम, खुशखेड़ा, मांढण और शाजहांपुर के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारणा यादव ने कहा कि आपराधिक वारदातों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई के लिए दोनों राज्यों की पुलिस में आपसी तालमेल बेहद जरूरी है। इसी के तहत इस मीटिंग का आयोजन किया गया है ताकि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ अन्य संगठित आपराधिक गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।हरियाणा में अब कुंवारों को भी मिलेगी पेंशन, जानिए कैंसे ?

उन्होंने कहा कि जिला अलवर व रेवाड़ी की पुलिस मिलकर यह नाकाबंदी करेगी इसके अलावा जो हरियाणा से एंट्री प्वाइंट है और वहां पुलिस नाका नहीं है उन रूटों पर भी गश्त को बढ़ाने के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की तरफ से राजस्थान पुलिस को हर समय पूर्ण सहयोग मिलेगा। इसके अलावा बॉर्डर पर संयुक्त रूप से नाकाबंदी की जाएगी। जिस से आगे होने वाले चुनावो को शांतिपूर्ण कराने के साथ किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां को रोका जायगा।Rewari News: दूषित पानी का दंश झेल रहे धारूहेड़ा के पार्षद केंद्रीय मंत्री से मिले, जानिए क्या है आगे की रणनीति

सूचनाए साझा करने से मिलेगा सहयोग

दोनों राज्यों की पुलिस अपने यहां सक्रिय गैंग अन्य अपराधिक गिरोह के बारे में सूचनाएं भी साझा करेगी। इसके अतिरिक्त पी.ओं./ बेल जंपर की भी सूचना साझा करके लंबे समय से भगौड़ों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर सुरक्षा इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, सेक्टर-6 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, धारूहेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह, कसौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, इंस्पेक्टर सुमेर सिंह, एसआई विद्यासागर, कोटकासिम एसएचओ एसआई दारासिंह, खुशखेड़ा एसएचओ एसआई राजेश यादव, मांढण एसएचओ एसआई भगवान सिंह, शाहजहांपुर एसएचओ एसआई विक्रम सिंह मौजूद रहे।