Loot at Rewari: लिफ्ट लेकर इंजीनियर को लूटा, बेहोशी हालत में फैंका

रेवाड़ी: अनजान लोगों को लिफ्ट देना रेवाड़ी के एक इंजीनियर केा महंगा पड गया। शातिरो ने कार में लिफ्ट लेकर इंजीनियर को बहोश कर दिया तथा कार, लैपटॉप, मोबाइल व पर्स ले कर फरार हो गए। बदमाश उसे शहर के बहार गांव गोकलगढ़ गांव के पास फैक कर फरा हो गए।Rewari: CHC नाहड में खराब पड़ी एक्सरे मशीन, प्राईवेट अस्पतालो में कटवा रहे जेब

LOOT

जानिए कैसे की लूट
पुलिस के अनुसार परशुराम कालोनी निवासी अमित कुमार बावल की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है। अमित बीती रात अपनी ऑल्टो कार से घर की तरफ आ रहे थे। बाइपास पर IOC चौक के पास तीन युवको ने उसे रूकवा दिला।

लिफ्ट लेकर कार में बैठे
तीनो युवक लिफ्ट लेकर कार में बैठ लिए। एक युवक चालक के पास तथा दो पीछे बैठ गए। आगे बैठे युवक ने उसे रूमाल से कूछ नशीला पदार्थ सूंघा दिया तथा उसकी कार, लैपटॉप, मोबाइल व पर्स ले कर फरार हो गए।देश की पहली Hydrogen Train दौड़ेगी हरियाणा में, जानिए क्या रहेगी स्पीड ?

गोकलगढ गांव के पास फैंका
बदमाशो ने उसे गांव गोकलगढ के पास फैंक दिया। वहां गुजर रहे लोगो ने उसे उठाया तो उसे होश आया। रात को समय पर घर नहीं पहुंचने से पूरी रात परिवार के लोग परेशान रहे। मॉडल टाउन पुलिस चोकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।