Best24News, Kawad News : आजकल युवाओ मे कावड लाने का क्रेज बढता ही जा रहा है। हर साल डाक कावडो की संख्या मे तेजी से इजाफा हो रहा है। कावडियो की सुरक्षा को लेकर इस बार यूपी सरकार पहले ही सक्रिय है। इसी के चलते कावडियो के लिए कुछ नियमो मे बदलाव किय गया है।
सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई है। हर साल की तरह इस साल भी लाखों भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बहुत से उपाय करते हैं और इसी बीच कांवड़ यात्रा भी आरंभ होती है, जिसका अपना एक अलग ही महत्व होता है। बहुत से श्रद्धालु सुख-समृद्धि की कामना लिए इस पावन यात्रा के लिए निकलते हैं।Hero Motocorp ने दिया ग्राहको को झटका, फिर बढेगे स्कूटर व बाइक के रेट
भगवान शिव को समर्पित इस कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु पवित्र गंगा जल या फिर किसी नदी विशेष के शुद्ध जल से अपने ईष्ट देव का जलाभिषेक करते हैं, जिससे भगवान प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते हैं। ऐसे में इस बार आप भी कांवड़ यात्रा पर जाने की सोच रहें हैं तो उससे पहले उस यात्रा से जुड़े कुछ नियमों को जान लेना बहुत जरूरी है।
बिना साइलंसर वाली बाइक पर रोक
सरकार ने साफ चेतावनी है कुछ कावडिए बिना साइलंसर वाली बाइक को यूज करते है। कावडियो की सुरक्षा के लिए जगह पुलिस बल तैनात रहेगा अगर किसी ने बिना साइलंसर बाइक यूज की तो उस पर जुर्माना लगाते हुए चालान किया जाएगा।Rewari: रात को खाना खाकर सोया था, सुबह पेड से लटका मिला
बिना आई कार्ड प्रवेश नहीं
इस बार सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार ने कावडियों के आई कार्ड जरूरी कर दिए है। पिछले कई सालो से देखा गया है कि आईकार्ड नहीं होने प्रशासन को बडी परेशानी झेलनी पडती है। इतना ही नहीं कई बदमाश भी कावड लाने के चलते कावडियो की वेश भूषा मे छिपे रहते है। ऐेेसे अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए कावडियो के आई कार्ड जरूरी कर दिए गए है।