Haryana News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बेटी के ब्यान ने किया जग जाहिर… आपसी फूट कहां है: चिरंजीव राव

MLA RE CHIRNJIV

हरियाणा: रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस पर आपसी फूट का आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं की आपसी फूट अब खुले आम आ चुकी है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने पटौदी में लोगों के बीच में साफ बोला है कि मुख्यमंत्री को बदलना है तो दिखाना होगा शक्ति प्रदर्शन।Panipat: आप ने अनुराग ठाकुर को दिखाए काले झंडे, ​विपक्ष का एजेंडा, राहुल शादी कर लो मम्मी है नाराज

 

 

सारी परियोजनाएं अधर में लटकी

लेकिन सबसे बडा सवाल यह है कि आखिर इंद्रजीत सिंह जी को चुनाव के समय ही मुख्यमंत्री में कमियां और दक्षिणी हरियाणा क्यों याद आता है। दक्षिणी हरियाणा की सारी परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं लेकिन केंद्रीय मंत्री होते हुए भी राव इंद्रजीत सिंह ने कभी ईलाके के हित में एक शब्द नही बोला।

बेटी के ब्यान ने किया जग जाहिर

दिल की बात जुबा पर आखिर आ ही गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व राव इद्रंजीत सिंह के बीच की दरार को उनकी बेटी ने जगजाहिर कर दिया है। पिछले 9 साल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं और लगातार दक्षिणी हरियाणा की अनदेखी हो रही है। अब चुनाव में अपनी हार को देखते हुए फिर से जनता को बरगलाने लग गए हैं। लेकिन जनता अब समझ चुकी है और किसी प्रकार के बहकावे में नही आने वाली है।

 

विधायक चिरंजीव राव ने कहा एक कहावत है जो बोओगे वो काटोगे। यदि ईलाके के लिए कुछ किया होता तो आज अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाते। आज विधायक चिरंजीव राव ने रेवाडी के निजी अस्पताल आई केयर चेन आई क्यू में एडवांस कस्टमाईजड लसिक मशीन का उदघाटन करने पंहूचे थे।

पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए विधायक चिरंजीव राव ने कुआं पूजन पर उनके पुत्र विक्रमादित्य राव को आर्शीवाद देने वाले सभी शुभचिंतको का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा आपका प्यार, स्नेह, आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहे। मैं जैसा भी हूं आपके लिए सदैव तत्पर हू। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद ने मेरे पुत्र जन्म की खुशी को दोगुना कर दिया है।Haryana News: इतिहास दोहराने की तैयारी में राव, गवाह बनेगा पटौदी

सरकार में होते हुए उन्होंने आज तक इसका समाधान क्यों नही करवाया। वहीं विधायक लक्ष्मण सिंह यादव स्वयं सैक्टर 4 रेवाडी में रहते हैं तो क्या उनको सैक्टर की टूटी सडकें दिखाई नही देती। सैक्टर की सडकों के बारे में आजतक एक शब्द विधानसभा में बोले हैं तो बताऐं।

विधायक चिरंजीव राव ने कहा विधायक लक्ष्मण सिंह बोलते हैं कि कोसली के 30 प्रतिशत लोग रेवाडी में रहते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने एक दिन रेवाडी की सुध ली है। रेवाडी में लोगों को पीने का पानी नही मिल रहा है। बात करते है नौ साल मे विकास की….