मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera: गन्ने देने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी, पैसे वापिस मांगे तो मिली धमकी

On: June 24, 2023 10:10 AM
Follow Us:

धारूहेडा: स्थीनय पुलिस ने एक व्यपारी की शिकायत पर फतेहाबाद के सात लोगो के ​खिलाफ गन्ना देने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है.

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे आनंद कुमार ने बताया कि वह धारूहेडा में आनन्द फुट कम्पनी के नाम से व्यापार करता हैं और गन्ना सप्लाई का काम करता है. उसने बताया कि उसके पास विरेन्द्र व उसके भाई बलजीत 23 जनवरी 2021 जनवरी को आये थे. उन्होंने बताया था कि वे 11 एकड जमीन पर गन्ने की खेती करते हैं और आपको उचित रेट पर गन्ना उपलब्ध करा सकते हैं.सोनाली फोगाट के मर्डर के आरोपियो को मिली जनानत.. फोगाट की बेटी ने किया ये tweet

यह भी पढ़ें  PPF Scheme: अगर आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति! तो इस सरकारी स्कीम में जल्दी करें निवेश

FRAUD 11zon

वह विरेन्द्र व बलजीत की बातों में उनके खाते मे 4 लाख रूपए जमा करवा दिए. बीच मे कारोना आने से वह संपर्क नही कर सका. 18 जनवरी 2023 को उसने विरेंद्र से फोन करके 4 लाख रूपए वापस देने के कहा तो उन्होंने मना कर दिया. इतना ही दूसरे दिन विेंरेद्र ने कहा कि अगर दोबारा फोन किया तो जान से मार देगें.

Political News: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वर्करों को देंगे गुरूमंत्र, पानीपत में रैली आज
आनंद ने बताया कि 2019 में उसने चार अलग व्यापारियो से गन्ने के लिए समझोता किया था. पहली पार्टी जिसमे बिजेंद्र व बलजीत ने चार लाख. दूसरी पार्टी बलजीत सिंह व अमन को तीन लाख रूपए, तीसरी पार्टी अमन व प्रवीन को साढे छह लाख तथ चौथी पार्टी मनेाज को ढाई लाख रूपए दिए थे.   पार्टियो ने उसके 16 lac  रूपए ले लिए तथा  वापस  देने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें  Nirahua and Amrapali Romantic Song: निरहुआ-आम्रपाली का रोमांटिक गाना हो रहा वायरल, वीडियो देख मचा तहलका

पुलिस ने फतेहाबाद के नांगली टोहना के रहने वाले विरेन्द्र , बलजीत, गोरखपुर के गांव मोची चौबारा के रहने वाले बलजीत सिंह व जोगेन्द्र, नागली टोहाना के रहने वाले प्रवीन उर्फ मीनू, गांव काजल हेडी के रहने वाले मनोज कुमार के खिलाफ धोखाधडी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामल दर्ज कर लिया है.

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now