मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाड़ी में AAP ने गड्‌डों में लगाई योगा क्लास. भाजपा के विकास कार्यो का दिखाया आइना

On: June 24, 2023 7:51 AM
Follow Us:

रेवाडी: नौ साल विकास के दावो की सूची बताने के लिए रोज भाजपा लंबे चोडे दावे कर रही है. सेक्टर चार की सडक की हालत देखे तो विकास कार्यो की पोल खुल रही है. सेक्टर  4  में कोसली के विधायक (MLA Kosli) रह रहे है  इसके घर के आगे बने गउढो होने के बावजूद ये भी चुप बैठे हुए है. सरेआम आख मूंदी हुई है.सावधान ! इस दिन हरियाणा में नहीं चलेगी हरियाणा रोडवेज, जानिए क्यों?

शहर सेक्टर.4 रेवाड़ी शहर का सबसे पॉश इलाका है। यहां नेता, ऑफिसर और तमाम बड़े बिजनेसमैन की कोठियां हैा लेकिन इस सेक्टर की सड़कों की हालत देखे तो बद से बदतर है. सड़क कम यहां गड्‌डे ज्यादा नजर आते है.

यह भी पढ़ें  AI Technology का कमाल, हू बहू आवाज से कर रहे ठगी

YOGA 2

करीब दो साल पहले इस सड़क को बनवाया गया था. लेकिन ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया. शहर के सेक्टर.4 में सड़कों पर बने गहरे गड्‌डों में बैठकर आम आदमी पार्टी ने सुबह योगा क्लास लगाई. करीब आधे घंटे तक इन गड्‌डों में बैठकर ही योगासन किया . साथ ही सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

बदहाल हालल को लेकर भाजपा नेताओ का शर्म नही आ रही है. बार बार विकास कार्य के ढोल बजा रहे है. दो साल मे सडक टूट कर बिखर चुकी है. नपा के अधिकारी सरेआम भ्रष्टाचार मे पकडे जा चुके है. आम जनता परेशान है.Political News Haryana: पाटोदी में 25 जूने को शक्ति प्रदर्शन करेंगे केंद्रीय राव इंद्रजीत सिंह, आरती गांव गावं जाकर दे रही न्यौता

यह भी पढ़ें  डॉ मंगल सेन जयंती पर जनकल्याण योजनाओं की 7 साल 7 कमाल की पुस्तकें वितरित

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन भी कई बार इस सड़क का मुद्दा अधिकारियों से लेकर ग्रीवेंस की मीटिंग में भी उठा चुकी. लेकिन सड़क की हालत अभी तक ठीक नहीं हुई.

पॉश इलाके में सड़कों की ये हालत है तो गांवो की क्या हालत होगी इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है. रेवाड़ी में बनने वाली सड़कों पर भारी गोलमाल किया गया. जिसके चलते साल तो छोड़कर कुछ माह के भीतर ही सड़कें तहस.नहस हो गई.

योगा कर की नारेबाजी, चूं तक नहीं बोल रहे अधिकारी
शुक्रवार की सुबह आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष अभिषेक झांब, एक्स सर्विस विंग के जिला अध्यक्ष संतोष यादव, डॉक्टर विंग के जिला अध्यक्ष रविन्द्र बदलिया, सुभाष अग्रवाल, मनोज कौशिक, कपिल आदि सेक्टर.4 पहुंचे और सड़क के बीच ही बने गहरे गड्‌डों में बैठकर काफी देर योगासन किया.

यह भी पढ़ें  कैसे पहचाने Face Book Page फर्जी है या असली, यहां जानिए पूरी जानकरी

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now