मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रिंसिपल ने रेवाडी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

NWREU 1

रेवाडी: मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रिंसिपल, उत्तर पश्चिम रेलवे नरसिंह शुक्रवार को रेवाडी पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा वहां पर कार्यरत कर्मचारियो की समस्याओ को सुना।

बता दे कि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन रेवाड़ी पर प्रिंसिपल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक , उत्तर पश्चिम रेलवे नरसिंह का रेवाड़ी आगमन पर स्वागत किया गया। उनका हाल ही में उत्तर रेलवे से उत्तर पश्चिम रेलवे में पदोन्नति पर तबादला हुआ है।Rewari Accident: कार चालक ने साइकिल सवार श्रमिक को कूचला

मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रिंसिपल के प्रथम रेवाड़ी आगमन पर देवेंद्र सिंह यादव सहायक मंडल मंत्री एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल ने फूलों का गुलदस्ता देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर मुकेश सैनी, क्षेत्र रेल अधिकारी अशोक कुमार यादव, यातयात निरीक्षक सीपी यादव, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आरके शर्मा, स्टेशन अधीक्षक मीठालाल, सीएलएस राजेश यादव, सहायक सचिव एनडब्ल्युआरईयू रेवाड़ी शाखा नेकवदन शर्मा, शाखा सचिव एआईजीसी रेवाड़ी-बीकानेर रवि कुमार यादव, संदीप कुमार वरि. सहायक लोको पायलट, हुकम चंद मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रबंधक, शोबरन, नवीन कुमार, सतीश यादव, हरिराम सैनी, मोहन लाल स्वामी, प्रसादीलाल मीणा आदि ट्रेन प्रबंधक उपस्थित थे।

Rewari: आउटरीच कार्यक्रम जनता व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कर रहा स्थापित: ADGP
इस अवसर पर प्रिंसिपल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। भीषण गर्मी के चलते पेयजल की सबसे बड़ी समस्या रही। रनिंग स्टाफ द्वारा संबंधित विषय में कई बार शिकायत की गई।

 

पिछले लंबे समय से पानी की समस्या लॉबी में चल रही है। अब तक इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं हुई। वाणिज्य प्रबंधक ने तुरंत प्रभाव से इस बात का संग्यान लेते हुए उच्च कार्यवाही का आदेश दिया।

जिसके चलते पानी की समस्या का समाधान किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे रेवाड़ी आते रहेगेें और कर्मचारियों की किसी भी समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कर्मचारियों को रेल के प्रति वफादारी से नौकरी करने की सलाह देते हुए कहा कि आप लोग ईमानदारी से कार्य करें, मैं आपकी समस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा उपलब्ध रहूंगा।