Gurugram : ओवरब्रिज का स्लैब ऊपर से गिरा, स्लैब के नीचे दबने से ड्राइवर की मौत

Gurugram : हरियाणा में गुरुग्राम में मंगलवार देर रात नेशनल हाइवे 48 पर बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर एक बडा दर्दनाक हादसा हो गया. अचानक हुए हादसे से अफरा तफरी मच गई.Gurugram

 

 

SALEB

बता दे कि फ्लाईओवर के एक हिस्से को क्रेन से दूसरे स्थाल ले जाया जा रहा था, उस समय उसका एक हिस्सा असंतुलित होकर क्रेन पर गिर गया. जिससे क्रेन चालक राजस्थान निवासी 36 वर्षिय अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जेसीबी चकराचूर हो गई.

हादसे की सूचना पाकर गुरूग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तथा लापरवाही के चलते पुलिस ने साइट पर्यवेक्षक और साइट प्रबंधक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

बता दे कि NH 48 पर दिल्ली के रजोकरी में शिवमूर्ति के सामने फ्लाईओवर का कार्य जारी है. स्लैब नीचे खड़ी एक जेसीबी पर जा गिरी. इस हादसे में जेसीबी चालक की मौत हो गई.

दिनरात फ्लाईओवर पर कार्य जारी

फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से नीचे खड़ी जेसीबी चकनाचूर हो गई. इस स्थान पर ट्रैफिक डायवर्ट किए हुए लगभग 90 दिन हो गए हैं. अभी इस फ्लाईओवर के निर्माण का काफी काम बाकी है.

हिरासत में लेकर जांच शुरू
हादसे की सूचना पाकर गुरूग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तथा लापरवाही के चलते पुलिस ने साइट पर्यवेक्षक और साइट प्रबंधक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.