धारूहेडा: कम्पनी एरिया धारूहेड़ा मे रविवार को करंट लगने से एक बंदर का बच्चा बहोश हो गया। सूचना पाकर देवकी गौ उपचार शाला टीम व बजरंग दल धारूहेड़ा टीम मौके पर पहुंची
बंदर के बच्चे को रेस्क्यु कर उपकार के लिए बाबा झेरिया मन्दिर देवकी गौ उपचार शाला मे लाकर उपचार किया गया।खुशखबरी: अब दूसरे राज्यो में फैल विद्यार्थी भी हरियाणा बोर्ड से दे सकते है परीक्षा, जानिए कैसे व क्या रहेगी फीस
बजरंग दल संयोजक धारूहेड़ा अश्वनी सैन ने बताया कि बंदर के बच्चे को करंट लगने से मूर्छित अवस्था में हों गया है। अगर समय रहते उसका उपचार नहीं हो तो दम तोड देता। टीम ने बंदर के बच्चे का वहांं से लाकर तथा उपयार किया। उन्होने बताया गौ माता की सेवा के लिए कस्बे गोसेवा जागरूकता अभियान जारी है।
Gwalior News : हरियाणा की छात्रा ने IITTM के हॉस्टल में लगाई फांसी
लोगो को गौ सेवा के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर अक्षय, निखिल जांगडा,बबलू, पंकु, कांचा, विकास,जतिन,रोहित, संजय, विक्की यादव, सौरव,दीपक बागड़ी, गोविंद पंडित अश्वनी सैन मौजूद रहे।

















