Rewari News: नाहड़ बिजली निगम कार्यालय में CM Flying की छापेमारी, सात कर्मचारी मिले गायब

nahad
Rewari News: नाहड़ बिजली कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी से मचा हड़कंप

Best24News, Kosli News : सीएम फ्लाइंग की टीम ने बृहस्पतिवार को नाहड़ स्थित बिजली निगम के सब डिवीजन कार्यालय में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक दो नही बल्कि सात कर्मचारी गैरहाजिर मिले है. टीम के अचानक पहुंचने से अफरा तफरी गई.

सीएम फ्लाइंग को सब डिवीजन कार्यालय में कर्मचारियों के गैरहाजिर रहने की शिकायतें मिल रही थी. सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीएम फ्लाइंग की टीम लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी ब्रह्मप्रकाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त व इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई में नाहड़ स्थित बिजली निगम कार्यालय में पहुंची.56 साल बुजुर्ग ने लिव-इन-पार्टनर की ऐसे की हत्या, देखने वाले की रूह काप उठी

सात कर्मचारी मिले गायब

सीएम फ्लाइंग को कार्यालय में कार्यरत नौ में से सिर्फ दो ही कर्मचारी उपस्थित मिले. कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता महेंद्र सिंह व क्लर्क नीरज कुमार उपस्थित मिले.

ये मिले गायब

कार्यालय से कनिष्ठ अभियंता शेर सिंह, बीडी सुरेश कुमार, क्लर्क आशीष कुमार व केशव शर्मा, सहायक फोरमैन दुलारी लाल, लाइनमैन श्रवण सिंह व संजय कुमार गैर हाजिर मिले है.Rewari News: पुलिसकर्मी के घर में सेंध लगा छह लाख के गहने और एक लाख की नकदी चोरी

टीम ने बताया कि नाहड़ कार्यालय के एसडीओ रोहित कुमार रेवाड़ी स्थित अधीक्षक अभियंता कार्यालय में आयोजित बैठक में गए हुए थे. सीएम फ्लाइंग द्वारा गैर हाजिर कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर चंडीगढ़ मुख्यालय भेजी जाएगी.