Alwar news: जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला

balbir chiilar alwar

Alwar news : अलवर के खैरथल थाने क्षेत्र के मातौर गांव की बुजुर्ग महिला ने अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर सहित 6 जनों के खिलाफ मारपीट करने व संपत्ति में तोड़फोड़ कर कब्जा करन को आरोप लगाया है. पुलिस से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खैरथल पुलिस ने बताया कि मातौर गांव की 80 साल की बुजुर्ग कृष्णा देवी पत्नी वासुदेव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, खैरथल निवासी दीपक चौध्ंरी, संदीप, मदनलाल, गौरव थवानी, व अलवर निवासी राकेश कुमार पंजाबी सहित करीब 30 जने हथियार लेकर 27 अप्रैल को आए।

जेसीबी से की तोडफोड
महिला का आरोप है मातौर में उसके तिबारा, कोटड़ी व चार दीवारी को जेसीबी से तोड़ दिया। इस संपत्ति में उसका पुत्र व परिवार के लोग रहते थे। तोड फोड के अलावा परिवार के ोगों से मारपीट कर घर से निकाल दिया।

इन लोगों ने बच्चों का अपहरण कर हत्या करने की धमकी भी दी। तोड़फोड़ करने में करीब 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सरेआम गुंडगर्डी की जा रही है.Alwar news

जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कहा कि उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। राजनीतिक षड़यंत्र के चलते मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।