Harley Davidson की ये बाइक होगी लॉच, जानिए कीमत व फीचर्स

HARLEY DAVISON

दिल्ली: हिदुस्तान से Harley Davidson ने अपना उत्पाद बंद कर दिया है। अब इंडिया मे हीरो मोटो कोर्प की ओर से इसके मॉडल लॉच किए जा रहे है। यानि Harley Davidson के सभी मॉंउल अब इंडिया मे हीरो के अधीन हो गए है।

जानिए फीचर्स

ये हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स, रियर-व्यू मिरर और इंस्ट्रमेंट क्लस्टर जैसे गोलाकार एलीमेंट के साथ एक रेट्रो थीम को स्पोर्ट करती है।

इसके मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्लीक रियर सेक्शन के साथ-साथ आपको बुच स्टांस भी देखने को मिलता है। इस मोटरसाइकिल में आगे 18 इंच के पहियों और पीछे 17 इंच के छोटे पहियों का इस्तेमाल किया गया है।

फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, ऑल-एलईडी लाइटिंग, सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और गैस-चार्ज ट्विन शॉक्स जैसे फीचर्स ऑफर किए जाने की भी उम्मीद की जा रही हैं।

ये होगी हार्ले-डेविडसन X440 मॉडल की कीमत

हार्ले-डेविडसन X440 मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 2.75 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसी के साथ यह बाइक भारतीय बाजार में भी जल्दी ही हार्ले-डेविडसन X440 मोटरसाइकिल लॉन्च की जा सकती है । हालाकि दावा किया जा रहा है यह जून में मार्कट मे आ जाएगी।

440cc का है इंजन

X440 में पारंपरिक हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों के विपरीत एक सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा। इस पावरट्रेन को लगभग 440cc का इंजन दिया जा सकता है।ICICI Bank ग्राहकों के लिए खुशखबरी!, सस्ते हो गए Home Loan, घटी EMI

ये लगभग 25-30bhp की शक्ति और 35-40Nm का टार्क पैदा करने में समर्थ हो सकता है। हार्ले-डेविडसन X440 मोटरसाइकिल 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी।

25 हजार देकर कर सकते है बुक

कोई भी 25,000 रुपये देकर इसे बुक करा सकते हैं। मोटरसाइकिल की प्रोडक्शन, बिक्री और सर्विस हीरो मोटोकॉर्प द्वारा ही की जाएगी। इंडिया में हीरो मोर्टा के ही बुकिंग की होेगी।