Rewari Crime: हथियार के साथ रील बनाना पडा महंगा, दो युवक काबू

CIA II dhr Arms Act 03.06.23

धारूहेड़ा: व्हाट्सप पर दोस्त के वैधता समाप्त लाइसेंसी हथियारों के साथ रील बनाकर पोस्ट करने के मामले एक युवक व उसके एक साथी को पुलिस शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गाँव घासेड़ा निवासी सचिन कुमार व जिला रोहतक के गाँव गिल्लौड़ कला निवासी संजय के रूप में हुई है।Rewari: पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा का धारूहेडा व मसानी मे किया स्वागत

पुलिस ने आरोपियों से वैधता समाप्त लाइसेंसी रिवाल्वर, एक पम्प एक्शन गन, 6 जिन्दा रौन्द व एक कार बरामद कि है। सीआइए धारूहेड़ा पुलिस को सूचना मिली की सचिन कुमार अपने मोबाईल फोन नम्बर के व्हाट्सप पर आमजन मे भय पैदा करने के लिये हथियारो के साथ विडियो बना कर स्टेटस लगता है

 

CHOUHANजिसके स्टेटस की विडियो फुटेज वायरल हो रही है जो अभी अपने एक दोस्त के साथ स्वीफट गाड़ी मे रेवाड़ी से धारूहेडा की ओर ओर आ रहा है।Train Accident: घायलों से मिलने पहुंचे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव व सीएम पटनायक, रेस्क्यू में जुटे स्थानीय लोगों को जताया आभार

टीम ने मसानी के पास कार को रूकवा कर उनकी तलाशी ली। आरोपी संजय सिंह से एक रिवाल्वर व गाड़ी में रखी एक पम्प एक्शन गन व 6 जिन्दा रौन्द को बरामद किया है। हथियारों के लाइसेंस को चेक किया तो उसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी।

Crime: विदेशी महिला ने टैक्सी चालक को घोपा चाकू, मची खलबली धारूहेड़ा पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।