रेवाडी में DTP ने ढहाई अवैध कालोनी

dtp 2

रेवाडी: जिला नगर योजनाकार की टीम ने गज्जीवास में करीब तीन एकड विकसित की जा रही अवैध प्लोटिंग में तोड फोड की है। जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्यवाही अमल में लाई गई। शुक्रवार दोपहर पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची।POLITICAL NEWS: अतिक के बेटे का लेटर वायरल: मेरे पिता की मौत के लिए दो पार्टी जिम्मेदार, इनको न दे वोट

DTP 11zon

मची अफरा तफरी: जैसे ही टीम गावं मे पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। टीम ने तीन एकड मे विकसित कर जा रही 8 डीपीसी तथा 5 दीवारी जेसीबी से घ्वस्त कर दिया। मालिक व प्लाट मालिको ने काफी विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल के चलते उनकी आवाज दब कर रह गई।

Rewari News: फसल खरीद में देरी गुस्साए किसानो ने लगाया जाम
जिला नगर योजनाकार मंदीप सिहाग आमजन से अपील की कि नियंत्रित में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें।

 

नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व इस विभाग से सीएलयू की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा अवैध निर्माण को तोड़ने एवं पुलिस विभाग में प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan