हरियाणा: सूचना का अधिकार (आरटीआई)आजकल अधिकारियो के गले की फास बनता जा रहा है। फर्जीवाडे के चलते अधिकारी आरटीआई का जबाब देने से कतरा रहे है। बार बार तारिख देकर टाल दिया जाता है।Rewari Crime: इंस्टाग्राम से दोस्त बनी छात्रा पहुंची होटल, दो दोस्तो ने किया रैप
शहर के कालाका रोड स्थित मोहल्ला विकास नगर निवासी जगदीश सैनी ने रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी की शिकायत की थी। 16 जनवरी को यह शिकायत भेजी गई थी, जिसमें तहसीलदार व कर्मचारियों पर आरोप थे। इसी के संबंध में उन्होंने आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी, मगर तहसील कार्यालय की ओर से इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई।
बार बार शिकायत कोई सुनवाई नही: 13 फरवरी को सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत की गई, इस पर भी कोई एक्शन नहीं हुआ। आरटीआई का जवाब नहीं देने पर जगदीश सैनी ने प्रथम अपील दायर की। इसकी सुनवाई प्रथम अपीलीय अधिकारी कम एडीसी रेवाड़ी के समक्ष शुक्रवार को सुनवाई होनी थी।
जबाव देने से अधिकारी कर रहे टाल मटोल
प्रथम अपीलीय अधिकारी ने राज्य सूचना अधिकारी कम तहसीलदार रेवाड़ी व ईओ एमसी को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। मगर अधिकारी नहीं पहुंचे। इससे पहले भी 27 फरवरी की सुनवाई में अधिकारी नहीं पहुंचे थे।Political News: डिप्टी CM आज रेवाड़ी में, जानिए कहां कहां है प्रोग्राम
एडीसी ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारियों के उपस्थित न होने पर दोषी मानते हुए सूचना के अधिकारी अधिनियम-2005 की धारा 19(1) के तहत प्रथम अपील का निपटान कर दिया जाएगा।