मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

प्राइवेट क्षेत्र का पहला कॉर्गो टर्मिनल रेवाड़ी में शुरू,प्रबंधक निदेशक ने दिखाई हरी झंडी

On: April 21, 2023 10:03 PM
Follow Us:

हरियाणा: डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसी) ने रेवाड़ी गति शक्ति कॉर्गो टर्मिनल (जीसीटी) से कामकाज शुरू कर दिया है।इसी के सा​थ ही माल ढुलाई के क्षेत्र मे एक नया अध्याय जुड गया है।

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक आर के जैन ने यहां से पहली डबल स्टैक कंटैनर ट्रेन का हंडी झंडी दिखाकर मुंबई के लिए रवाना किया। इस मौके पर संचालन व व्यससाय विकास निदेशक नंदूरी श्रीनिवास भी मौजूद रहे।Share Market: इस कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न, 1 लाख के बने 4 करोड़ रूपये

जीसीटी सार्वजनिक निजी हिस्सेदारी (पीपीपी) मॉडल पर बना है, जिसमें पूरा निवेश निजी कारोबारियों ने किया है।

रेलवे की फर्म ने कहा, ‘भारतीय रेलवे के मौजूदा कामकाज से यह क्रांतिकारी बदलाव है, जहां रेलवे ने टर्मिनल एक्सेस चार्ज का एक हिस्सा जीसीडी ऑपरेटर से साझा किया है। इस कदम से सुनिश्चित हुआ है कि रेलवे या डीएफसीसी के निवेश के बगैर टर्मिनल विकसित हो सकता है।’

यह भी पढ़ें  Murder: परिवार से मांगी एक करोड की फिरौती, नहीं मिली तो कर दी हत्या

अधिकारियों ने कहा कि सरकारी कंपनी कंटेनर कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (कॉनकोर) और शिपिंग दिग्गज डीपी वर्ल्ड के साथ दौड़ में इसे प्रिस्टाइन ने प्राप्त किया।

हरियाणा में 8 करोड़ रुपये का जीसीटी पूरी तरह से कंटेनर ट्रैफिक के लिए बनाया गया है, जो वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के न्यू रेवाड़ी स्टेशन की लाइन 10 के किनारे है। इसका परिचालन प्रिस्टाइन मेगा लॉजिस्टिक्स पार्क द्वारा होगा।

प्रिस्टाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक लुधियान के फ्रेट एग्रीगेटर को राजस्व जुटाने के लिए टर्मिनल ने अनोखा अवसर दिया है।

यह भी पढ़ें  Metro Update: बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो रूट पर बनेंगे 10 नए स्टेशन, केंद्र ने दी मंजूरी, इन इलाकों को होगा फायदा

फर्म के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘तमाम ऐसे शहर हैं, जहां से सिंगल स्टैक कंटेनर लुधियाना में डबल स्टैकिंग के लिए भेजे जाते हैं और प्रायः पूरी आपूर्ति श्रृंखला में देरी हो जाती है। इस टर्मिनल के माध्यम से हम इंतजार की अवधि कम कर सकेंगे।

साथ ही ढुलाई की मात्रा भी बढ़ेगी। यही वजह है कि हमने टर्मिनल एक्सेस चार्ज (टीएसी) में कोई दावा बोली के दौरान नहीं किया है। हमें जीसीटी के मुनाफे को लेकर भरोसा है।’

रेलवे ने पूर्व सैनिको के लिए निकाली बंफर भर्ती, 10th पास करे आवेदन
ठेका दिए जाने के 75 दिन के भीतर यह टर्मिनल चालू हो गया है। उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि निजी क्षेत्र की रुचि इस हिसाब से अहम है क्योंकि बोली में शामिल सभी 3 कंपनियों ने शून्य राजस्व साझा के लिए बोली लगाई।

यह भी पढ़ें  Bakri Palan Loan: बकरी पालन के लिए मिलेगा बंपर लोन , ऐसे करें आवेदन

सामान्यतया टर्मिनल एक्सेस चार्ज (टीएसी) का एक निश्चित हिस्सा रेलवे द्वारा ऑपरेटर के साथ साझा किया जाता है। उदाहरण के लिए आंध्र प्रदेश में जनवरी में जीसीटी का आवंटन ग्रासिम इंडस्ट्रीज को हुआथा, जिसमें रेलवे को टीएसी का 15 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।

डीएफसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस टेंडर में शून्य राजस्व साझा वाली बोली की जंग के कारण रेलवे बोर्ड के भीतर पुनर्विचार करना पड़ा। यह टर्मिनल नए दिशानिर्देश तैयार करने के लिए पथ प्रदर्शक होगा।’

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now