धारूहेडा: यहां के बास रोड स्थित एक कालोनी से एक महिला अपने छह साल के बच्चे के साथ लापता हो गई है। पुलिस ने पति की शिकायत पर गुरूवार को मुगशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया हैंRewari News: IGU में डिग्री दीक्षांत समारोह 25 अप्रैल को
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला सरहसा के गांव सिराद पटटी के रहने वाले ने बताया कि वह फिलहाल धारूहेडा में बास रोड पर रह रहा है। 12 अप्रैल को उसकी पत्नी उसके 6 साल बच्चे को लेकर बिना बताए कहीं चली गई है। उसने काफी तलाश की लेकिन उनका सुराग नहीं लगा।