Rewari News: डीसी की नहीं देखी होगी विदाई, लोगो की आंखो में आ गये आसू
रेवाड़ी: सुनील चौहान। नौकरी में तबादला तो होता ही रहता है। लेकिन कुछ लोग एक ऐसी छाप छोड जाते है जिसे भुलाना बडा मुश्किल होता है। डीसी अशोक गर्म जैसी विदाई नही देखी होगी। लोगो के आंखो में आसू तक आ गए।
शहर की पंजाबी धर्मशाला में देर शाम रेवाड़ी के डीसी रहे अशोक गर्ग का श्री शिव रामलीला समिति अनाजमंडी रेवाड़ी द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अशोक गर्ग शाम को अपनी पत्नी रजनी गर्ग के साथ कार्यक्रम में पधारे। रामलीला समिति के महासचिव दीपक मंगला, रामलीला समिति मैनेजमेंट व कलाकारों ने उनका स्वागत किया।
उनके सम्मान में रेवाड़ी के प्रसिद्ध गायक रोहित चतुर्वेदी ने बहुत ही सुंदर गीत गाए। शबरी (भीलनी) का गाना गाते समयIMD Alert: इन शहरो में अंधड व ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम अशोक मुदगिल भी भावुक हो गए और अश्रुधारा बह उठी। डॉ. श्याम बिहारी ने आज के बाबाओं पर कटाक्ष करते हुए बाबा जी बण जावा रे, दिन मैं खावां माल, रात न भजन सुनावां रै ने गाकर सबको खूब हंसाया। रामलीला समिति की ओर से सभी कलाकारों ने श्रीशिव परिवार का स्मृति चिह्न देकर अशोक गर्ग को भावभीनी विदाई दी।
डीसी अशोक गर्ग ने कहा कि रेवाड़ी से तबादला होना सरकारी प्रक्रिया है। मगर रेवाड़ी की जनता का जितना प्यार मिला वो आज तक किसी जिले में नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वे किसी भी अधिकारी से न डरें, अधिकारी तनख्वाह सरकार से जरूर लेता है मगर वह जनता का सेवक होता है।
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष पारिसा शर्मा, एडवोकेट सुनील भार्गव, पत्रकार महेंद्र छाबड़ा, डॉ. आत्म प्रकाश, डॉ. अंजू, महावर समाज के प्रधान नवल गुप्ता, समिति के प्रधान अजय मित्तल, नरेश मित्तल, मनोज गर्ग, अनिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पारस मितल, पंडित दलीप शास्त्री, पंडित श्रीकिशन वशिष्ठ, श्रीकिशन अग्रवाल डहीना वाले, लता शर्मा, उषा मंगला आदि उपस्थित रहे।