Haryana : करनाल में कोराना संक्रमित महिला की मोत, स्वास्थ्य विभाग की उडी नीदं

COVID DED

हरियाणा : हरियाणा के करनाल में कोरोना से संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। संक्रमित महिला की मोत होने से स्वास्थ्य विभाग मे अफरा तफरी मच गई।Haryana: अचानक सुबह सुबह नपा कार्यालय पहुंचे अनिल विज, जानिए फिर क्या हुआ

बता दे कि महिला तरावड़ी के किसान बस्ती की रहने वाले थी। रात उसे BP डाउन की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर उसे सुबह कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

करनाल मे 60 का आकडा पर
जिले में कोरोना के 63 एक्टिव मरीज है। इनमें मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर भी शामिल है।महिला की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में उसके रैपिड कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। बाद में उसे ICU में शिफ्ट किया गया।

Covid Update Haryana: सावधान! 19 जिलो में पहुंचा कोरोना का कहर, देखिए लेटेस्ट अपडेट
घातक बन रहा कोरोना: कई महिनो से कोरोना संक्रमण से राहत मिल गई थी। लेकिन अप्रेल मे कोरोेना ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए है। इससे पहले भी हरियाणा कोराना से दो लोगो की मौत हो चुकी है।