EPFO : UAN नंबर नहीं है याद तो घबराए नहीं, यहां जानें कैसे पता करे UAN नंबर
दिल्ली: आजकल EPFO मे पेशन ज्यादा करने की चर्चा जोरो पर है। लेकिन अगर आपको अपना UAN नंबर ही नहीं पता तो आप कैसे अपने खाते को चैक कर सकते है। बिना UAN नंबर तो आप खाता नहीं नही खोल सकते है।Haryana crime: साईलेंसर चोर गिरोह के तीन बदमाश रिमाड पर, जानिए कैसे करते थे चोरी
12 अंको का होता है UAN नंबर
जिन लोगों की सैलरी से PF कटता है उन्हें अपना UAN नंबर जरूर पता होगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) हर एक्टिव PF के लिए एक UAN नंबर जारी करता है। यह नंबर 12 अंकों का होता है। यह नंबर बेहद ही जरूरी होता है।
भूल गए तो घबराए नही: यही आप अपना UAN नंबर भूल जाते हैं और फिर परेशान होते रहते हैं। अगर आपको भी आपका UAN नंबर नहीं पता है तो आज हम आपको इसे पता करने का तरीका बता रहे हैं।Haryana News: रोजाना 28.7 लीटर दूध देती है यह भैंस, जानिए कीमत व खुराक
इस तरह पता करें UAN नंबर:
सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपको दाईं
SMS से भी कर सकते हैं पता:
यह काम आप मैसेज से भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO UAN नंबर लिखकर एक नंबर पर भेजना होगा। नंबर है 7738299899 इसके बाद आपके पास आपका UAN नंबर आ जाएगा।