हरियाणा: प्रदेश करीब एक साल बाद विधानसभा के चुनाव होने है। पिछली विधानसभा की टिकट वितरण को लेकर प्रदेश के कई नेता पार्टी के आलाकमान से नाराज है। इसी नाराजगी के चलते ही कई जगह बीजेपी के प्रत्यार्शाी को हार का मुह देखना पडा।Sonipat Monika Murder Case : भाई ने डेड बोडी लेनेे से किया इंकार, जानिए क्या रखी मांग,पुलिस के फूले हाथ पांव
प्रदेश प्रभारी ने बुलाई बैठक: भाजपा किसी भी कीमत पर हरियाण में बहुमत नहीं खोना चाहती है। ऐसे में पिछली बार टिकट को लेकर रूठे हुए सभी मंत्री व विधायको को प्रभारी ने अपने आवास पर बुलाया।
Forbes Billionaires List में शामिल हुए केशब महिंद्रा, जानिए क्या है इनका व्यवसाय
किया मंथन: उन्होंने कहा कि पार्टी को आपकी जरूरत मिलकर पार्टी के लिए मिलकर काम करें। करीब तीन घंटे चली बैठक मे कई महत्तवपूर्ण मुद्दो पर बात की गई। सूत्रों के मुताबिक प्रभारी ने नाराजगी दूर कर पार्टी के लिए काम करने की अपील की।