Haryana News: आज से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, जानिए कितना है MSP

FASAL

हरियाणा: हरियाणा के कृषि मंत्रीजेपी दलाल ने मीडिया को बताया गया 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी जाएगी। इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2125 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है जो पिछले साल की बजाय 100 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है। सरकार की ओर से 408 मंडियो में खरीददारी के इंतजाम पूरे किए हुए है।Haryana: प्राइवेट स्कूलों में फ्री दाखिले का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा ड्रा

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने खरीददारी की तैयारियो को लेकर हैफेड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर चर्चा की गई है।

1 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू

उन्होंने बताया कि हमने सरसों और गेंहू लेकर मंडियों में पहुंचने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा न झेलनी पड़े। इस संबंध में अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। इतना ही हीं एक अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू कर दी जाएगी।

 

जल्द मिलेगा किसानो को मुआवजा

खराब हुई फसलों को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित हैं और सीएम ने अधिकारियों को स्पेशल गिरदावरी करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को मई महीने में मुआवजा राशि दे दी जाएगी।

जेपी दलाल स्वीकार करते हुए कहा कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं की फसल में भारी नुक़सान पहुंचा है। इस बार फसल की आवाज भी पिछले साल से कम होने की आंशका है।
Delhi News: मनरेगा का बजट घटाकर ‘मोडानीकरण’ की नीति में पैसा लगाना चाहती है सरकार
उन्होंने किसानों से भी अपील करते हुए कहा है कि सरकार ने नमी की जो लिमिट तय की है उसके हिसाब से ही फसल लेकर मंडी में पहुंचे। किसान साथी घर से अपनी सरसों को सुखाकर ही मंडी में पहुंचे।

कृषि मंत्री ने बताया कि हमने सरसों में नमी का 8 प्रतिशत मानक तय किया है। ऐसे में जो किसान इस मानक पर खरा उतरते हैं, उनकी फसल की खरीद सुनिश्चित की जाए और उन्हें फसल के पैसे का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।

गेहूं खरीद के 72 घंटे में पेमेंट

गेहूं खरीद प्रक्रिया में सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए नया बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब स्वयं किसान अपनी गेहूं खरीद का दिन तय करेंगे। 72 घंटे में किसान के खाते में फसल की पेमेंट कर दी जाएगी।

1 अप्रैल से सरकार द्वारा गेहूं की खरीद प्रक्रिया बाकायदा शुरू कर दी जाएगी और गेहूं खरीद का कार्य लगातार 15 मई तक किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश में 408 मंडियां निर्धारित की गई है।