रेवाडी: शुक्रवार शाम को हुई बारिश के साथ् जिला रेवाडी मे जमकर ओलावृष्टि हुईं । तेज अंधड के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलो में भारी नुकसान हो गया।रेवाडी में बुजुर्ग महिला को Lift देकर छीना केश व जेवरात
गांव खटालवी, ततारपुर इस्तमुरा, मालाहेडा , रोजका, बास बिटोडी, नांगलमूंदी आदि गांवो मे ओलावृष्टि से भारी नुकसान हो गया है। दो दिन से हो रही बारिश से किसान पहले भी परेशान थे।
वही शुक्रवार को ओलावृष्टि के साथ हुइ बारिश ने सब कुछ नष्ट हो गया है। पूर्व सरपंच ततापुर इस्तमुरार ने अर्चना, विनित, राजेद्र सिंह, सुरेद्र, अनिल, हरकेश, धमेंद्र ने बताया कि भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई है।
मुआवजे की मांग: ओलावृष्टि से हो रही नुकसान को लेकर किसान यूनियन व किसानो ने जिला प्रशासन ने गिरदावरी करवाते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानो का कहना है ओलावृष्टि से पूरी फसल चौपट हो गई है।