
पुस्तक लोकार्पण, पुस्तक चर्चा, काव्यपाठ एंव सम्मान समारोह आयोजित
हरियाणा: हरियाणा साहित्य अकादमी के सौजन्य से अखिल भारतीय साहित्य परिषद की शाखा रेवाडी की ओर से नव संवत्सर 2080 एवं वरिष्ट रचनाकार प्रोफेसर रमेश चंद्र शर्मा के 80वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रमBreaking: India की सबसे सस्ती Electric Scooter, कीमत महज 28 हजार आयोजित किया जाएगा।
Vastu Tips: रूके कार्य बनेगें, सुधरेगे बिगडे रिश्ते, घर मे लगाए ये फूल
समारोह मे प्रोफेसर शर्मा के विशिष्ट सम्मान के अलावा उनकी कृति ओ री ललाट की धवल रेख पर चर्चा, साहित्यकार सत्यवीर नाहडिया व अहमना भारद्वाज की नव प्रकाशित कृतियो का लोकापर्ण तथा काव्य पाठ मुख्य पक्ष रखेंगे।