हरियाणा: गौरक्षा के नाम पर होने वाली गुंडागर्दी पर नकेल कसने के लिए हरियाणा सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैंं । भिवानी डबल मर्डर मामले के बाद हरियाणा में गौरक्षकों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस की खुफिया रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि हरियाणा में गौ रक्षकों के नेटवर्क का जाल बिछा हुआ है।
हर जिले में बनेगे गोरक्षक संगठन: गोकशी पर अंकुश लगाने के लिए हर जिले में गौरक्षा संगठन गठित किया जाएगा। शुरुआती दौर में इसकी शुरुआत दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले से होगी। इस संगठन में सरकार के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस दिशा में 17 मार्च को गुरुग्राम प्रशासन की एक बैठक होगी।हरियाणा के रेवाड़ी में इन्फ्लूएंजा के मिले 3 मरीज, सैंपल भेजे रोहतक
क्यो पडी जरूरत:
पुलिस और सरकारी अधिकारियों के साथ तस्वीरों में अपराधियों की मौजूदगी ने हर किसी को हैरत में डाल दिया था। इसके बाद, सरकार इस मामले को लेकर पहले से अधिक गंभीर हो गई है। भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में गौ- तस्करी के दो संदिग्धों को जिंदा जलाकर मार दिया गया था. तब से हरियाणा सरकार इस दिशा में अलर्ट मोड पर आ गई है।
हरियाणा सरकार ने नोडल अधिकारी के रूप में डीएसपी के साथ एक गोरक्षा टास्क फोर्स गठित की थी। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि हजारों युवा गौ रक्षा से जुड़े संगठनों के लिए अपनी मर्जी से काम करते हैं और सरकार की ओर से इन्हें किसी भी तरह के आईडी कार्ड जारी नहीं किए जातें हैं।
जानिए कब हुआ था नोटिफिकेशन
हरियाणा सरकार ने जुलाई 2021 में गायों की तस्करी रोकने को लेकर राज्य स्तरीय विशेष गौ संरक्षण कार्य बल समिति गठित करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन में गौ वध रोकने और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने समेत आवारा मवेशियों के पुनर्वास को लेकर व्यवस्था की गई थी।
Rewari Crime: जडथल में 7 लाख का गबन, ग्राम सचिव Rohit suspended
इतन मेंबर एक्टिव है हरियाणा में
हरियाणा में बजरंग दल, गौरक्षा दल और गोपुत्र सेना से लगभग 20 हजार युवा जुड़े हुए हैं। हालांकि, हरियाणा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ये गौरक्षक राज्य की आधिकारिक टास्क फोर्स का हिस्सा नहीं हैं।