Rewari Crime: जडथल में 7 लाख का गबन, ग्राम सचिव Rohit suspended

SCAM

हरियाणा: गांवो में विकास के नाम हुए घाटाले अब धीरे धीरे उजाकर होने लगे हैं प्रदेश की 150 से अधिक पंचायतो के रिकोर्ड खंगाला जा रहा हैं। वहीं रेवाडी के गांव आशियाकी टप्पा जड़थल में रास्ता बनवाने के मामले में लाखों रुपये का गबन सामने आया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच कराई गई।Digvijay Chautala Engagement Photos हुई वायरल

अभी ओर गिरेगी गाज: विकास कार्यो मे कई गांवो मे विकास कार्यो में घोटाला किया गया है। भले ही पंचायत बदल चुकी हो, लेकिन उनके सारे काले कारनामे खंगाले जा रहे है।

ग्राम सचिव निलंबित:

सरपंच द्वारा लगभग सात लाख 44 हजार 707 रुपये का गबन करके ग्राम पंचायत को वित्तीय हानि पहुंचाई गई है। इस गबन में ग्राम सचिव रोहित कुमार भी शामिल है। उपायुक्त ने गबन की गई राशि की वसूली के लिए एसडीएम रेवाड़ी को आवश्यक निर्देश दिए हैं और ग्राम सचिव रोहित कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए है।
PKCC: अब पशुओं का भी बनेगा क्रेडिट कार्ड, ले सकते हैं इतना लोन, जानें पूरी डिटेल्स

शिकायत के बाद हुई जांच

प्रशासन के अनुसार वर्ष-2020 में गांव आशियाकी टप्पा जड़थल में नेकीराम से धर्म सिंह के घर तक रास्ता बनाया गया था। गांव के रहने वाले कुलदीप यादव ने प्रशासन को शिकायत देकर रास्ता के निर्माण में गबन के आरोप लगाए गए थे।

यू हुआ खुलासा:

प्रशासन के अनुसार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धारूहेडा की जांच रिपोर्ट के अनुसार पूर्व सरपंच आशियाकी टप्पा जड़थल द्वारा वर्ष-2020 में नेकीराम के घर से धर्म सिंह के घर तक रास्ता बनवाने पर आठ लाख 37 हजार 399 रुपये की अदायगी दिखाई गई है, जबकि जांच रिपोर्ट अनुसार रास्ते का मूल्यांकन 92 हजार 692 रुपये दिखाया गया है।