Chandigarh Jobs: निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि 27 मार्च

JOB

हरियाणा:  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- चण्डीगढ द्वारा चपरासी कार्यालय सहायक व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भारतीय डाक के जरिए भेज सकता है। सभी आवेदन आफ लाइन की स्वीकार किए जाएंगें।Rewari Crime: हाईवे पर मसानी के पास कार सवार से मारपीट कर मोबाइल, चैन व नकदी छीनी

 

Education Qualification

 

  • चपरासी: आवेदक 10वीं पास होने चाहिए.
  • कार्यालय सहायक: आवेदक स्नातक पास होने चाहिए तथा कम्प्यूटर ऑपरेटिंग में डाटा एन्ट्री कार्य का ज्ञान होना चाहिए.
  • रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर: आवेदक स्नातक पास होने चाहिए तथा उन्हें कंप्यूटर टाइपिंग व वार्तालाप का ज्ञान होना चाहिए.

 

आवेदन करने की शुरू तिथि: 11 मार्च 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27 मार्च 2023

 

Application Fee
किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष

Vacancy Details
आधिकारिक अधिसूचना पर जाएं.

How to Apply
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे.
सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें. अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.

आवेदन फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरे तथा सभी संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.

भरे गए आवेदन फार्म पर Application For the post of …….“ अवश्य लिखें.
भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, Distt. Legal Service Authority, 2nd Floor, ADR Centre, District Court Complex, Sector 43. Opposite Bus Stand, Chandigarh- 160043 पर भेज दें.