बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई मिली रिहाई, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

baghesver dham

छतरपुर: 10 बजे पुलिस बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई शालिगराम गर्ग का अदालत ले गई। महज दो घंटे बाद हव जमानत आ गया।Big Accident at Haryana : कार डंपर से डंपर से टकराई, छह युवको की मौत, गांव में छाया मातम

बड़ी बात ये है कि बागेश्वर धाम सरकार के भाई पर आरोप लगाने वाले पीड़ित परिवार ने जमानत का विरोध नहीं किया था। कोर्ट में कहा गया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बढ़ती प्रसिद्धि को धूमिल करना को कोशिश भी हो सकती है

 
Rewari News: बाबा झेरिया का मेला 8 को, धारूहेडा में होगा विशाल कुश्ती दंगल
बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई शालिगराम गर्ग को छतरपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है। दलित परिवार की शादी में हंगामा और मारपीट करने के आरोप में पुलिस में गुरुवार को बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई को अरेस्ट किया। जिसके बाद उसे छतरपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने 25-25 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी।

बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई के वकील ने कोर्ट में कहा कि वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं हुई। वहीं बागेश्वर धाम सरकार ने कहा जो जैसा करेगा वैसा भरेगा, कोर्ट अपना कामा करे,पुलिस अपना काम कर रही है।