हरियाणा :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुलाकात की तथा स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं जैसे विषयों पर परस्पर सहयोग पर चर्चा हुई।
ब्लेयर ने खट्टर को आश्वासन दिया कि उनकी संस्था टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन हरियाणा में स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करेगी। राज्य सरकार प्रदेश में तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। Haryana news: लिंग जाँच गिरोह की मास्टर माईंड डॉक्टर सिम्पी गिरफ्तार
हर जरूरतमंद को स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए आयुष्मान भारत योजना और चिरायु हरियाणा योजना चलाई जा रही है।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने हरियाणा के स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार के साथ काम करने की इच्छा जताई है। मूलभूत सुविधाओं जैसे विषयों पर काम करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।
Haryana News: National Highway 48 पर पलटी कार..जानिए फिर क्या हुआ
बता दे कि ब्रिटिश प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर ने नई दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज और एक- एक नर्सिंग कॉलेज खोल रही है, जिससे न केवल डॉक्टरों की कमी पूरी होगी।
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपनी कई योजनाओं को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ा है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि नागरिकों को योजनाओं और सेवाओं का त्वरित लाभ मिले।