Rewari News: बाबा मुरली नाथ का मेला व खेल कूद प्रतियोगिता 7 को

JONAWAS 11zon

धारूहेडा: कस्बे के गांव जोनावास में बाबा मुरलीनाथ का मेला व खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सरपंच प्रीतम ने बताया कि मेले में 7 मार्च होली के दिन 100 मीटर, 200 मीटर 800 मीटर दौड़,

 

Haryana News: वाहन चालको की चांदी, NHAI ने घटाए इस टोल पर रेट, देखिए अपडैट​ लिस्टलंबी कूद, गोला फेक, 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों की 100 मीटर दौड़ तथा इसके साथ-साथ 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों की दौड़ तथा 19 वर्ष से कम पुरुषों की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

JONAWAS 2 11zon

Superfast Express Train: 2 मार्च से इस रूट पर चलेगी दो विशेष ट्रेन, जानिए टाइम टेबल व रूट
प्रतियोगिता विजेताओ को 21सौ, 11 सौ व 500 रूपए नकद इनाम दिया जाएगा। मेंले में 51 रूपए से लेकर 21 हजार तक कुश्ती प्रतियोगिता करवाई जाएगी। वही 8 मार्च को कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम को 25 हजार तथा उपविजेता का 21 हजार बतौर ईनाम दिया जाएगा। इस मौके पर हरपाल, सतबीर, प्रीतम व राजाराम आदि मौजूद रहे।