Haryana News: फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने सोपी रिपोर्ट, खेल मंत्री संदीप सिंह को लेकर दिया ये ब्यान
हरियाणा: खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep SIngh) को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट से काफी राहत मिली है। महिला कोच द्वारा लगाए गए अन्य आरोपों पर जांच के बाद कमेटी ने निष्कर्ष निकाला है कि यह आरोप सही नहीं है।हरियाणा में भर्ती होगे सफाईकर्मी और सीवरमैन, 26 साल बाद हो रही है स्थाई भर्ती
बता दे कि जूनियर महिला कोच द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप को लेकर तथ्यों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी का कहना है कि छेड़छाड़ से संबंधित जो जांच हैं, वह चंडीगढ़ पुलिस के दायरे में आती है।
आरोपों में कोई दम नही: कमेटी
कमेटी के मुताबिक महिला कोच ने आरोप लगाया था कि उसने हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों और खेल निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की थी लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कमेटी ने अपनी जांच में पाया है कि न तो आला अधिकारियों के पास महिला कोच ने फोन किया और न ही खेल निदेशालय के अधिकारियों से पूछताछ में कोई बात सामने आई।
Rewari News: धारूहेडा परचून की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख
अनिल विज के पास पहुंची रिपोर्ट
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की यह रिपोर्ट गृहमंत्री अनिल विज के पास पहुंच चुकी है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे क्या कार्रवाई अमल में लाएगी।
सरकार द्वारा गठित कमेटी भले ही संदीप सिंह को बेकसूर बता रही हो लेकिन महिला संगठनों और प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग कर सरकार पर चौतरफा दबाव बनाया हुआ है। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने संदीप सिंह पर निशाना साधा और उसके बाद, वो बजट सत्र में हिस्सा लेने ही नहीं पहुंचे थे।