
दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनियाभर के लिए मशहूर है। आजाद हिंदुतान में भारतीय नागरिक को जाने के लिए को कोई कागजात दिखाने की जरूरत नहीं है। देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जहां जाने के लिए आपको वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। इसके बिना वहां पर एंट्री नहीं है।Bawal News: जयकारो के साथ ओढी से हुई पद यात्रा रवाना
बता दे कि भारत में कुल 800 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं, जो पूरे देश में फैले हुए हैं। हिंदुस्तान के किसी भी स्टेशन पर भारतीय बिना बीजा व पासपोर्ट के जा सकते है। लेकिन एक ऐसा स्टेशन जिस पर जाने के लिए पासपोर्ट व बीजा जरूरी है।
Haryana News: बिना दहेज रचाई शादी, ADGP ने दिया आशीर्वाद
जानिए स्टेशन का नाम
अटारी पंजाब में हिंदुस्तान का आखिरी रेलवे स्टेशन है। इसके एक तरफ अमृतसर तो दूसरी तरफ लाहौर है। ये स्टेशन तो बडा नहीं है, लेकिन यहां का रोल बहुत बड़ा है।
पहले इस रेलवे स्टेशन का नाम अटारी (Atari) था। अब इस स्टेशन को अटारी श्याम सिंह स्टेशन (Atari Shyam Singh) के नाम से जाना जाता है। यहां पर जाने के लिए पाकिस्तानी वीजा अनिवार्य कर दिया गया है। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से 24 घंटे घिरा रहता है।Political News: शादी के न्यौता के बहाने Rewari के कार्यकर्ताओ में भरा जोश
इस ट्रेन दिखाई जाती थी हरी झंडी
इस रेलवे स्टेशन से देश की सबसे वीवीआईपी ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाती थी। इस रेलवे स्टेशन से हर रेलवे टिकट खरीदने वालों का पासपोर्ट नंबर लिखा जाता है और उन्हें कन्फर्म सीट मिलती है।