LPG गैस का भयंकर रिसाव, रेवाडी रेलवे स्टेशन ब्लास्ट होने से बचा

train 1

हरियाणा: गुजरात के राजकोट से एलपीजी गैस लेकर चली एक मालगाड़ी में ब्लास्ट होते-होते बच गया । गनीमत यही रही कि मालगाड़ी के रेलवे स्टेशन पर चालक की सूझबूझ से ब्लास्ट होने से पहले बचा दिया गया।Horoscope: इन तीन राशियों का खुलेगा खजाना, यहां जानिए अपनी चुनोतियां

बता दे की ट्रेन की वेगन से एलपीजी का रिसाव इतनी तेजी से हो रहा था कि अगर समय रहते इंजन को वहां से हटाया नही जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे की एलपीजी रिसाव की सूचना अधिकारियो को मिल तो रेवाडी रेलवे जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई।
खाटू श्याम में मेला आज से, श्रद्धालुओ के लिए चलाई गईं चार नई ट्रेनें, यहां देखे लिस्ट
रेल विभाग की ओर से घटना की जांच शुरू कर दी गई है। एलपीजी गैस के लेकर गुजरात जाने वाली मालागाडी स्टेशन पर रुकी थी। यहां इंजन चेंज होना था। रामचंद्र मीणा ने देखा कि एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा है।

आनन फानन में लगी टीम: जैसे ही टीम को पता चला गैस ​का रिसाव हो रहा है तो मालगाडी को रोककर उसे ठीक किया गया।