Bhiwani Double Murder case: हरियाणा पुलिस का बडा एक्शन: नहले पर दहला, 40 राजस्थान पुलिस ​कर्मियो पर केस दर्ज

BHIWANI
हरियाणा: आखिर वही हुआ जिसका डर था। श्रीकांत के बच्चे की मौत पुलिस कर्मी के मारपीट से हुई। बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हरियाण पुलिस ने राजस्थान के 40 से अधिक पुलिस कर्मियो पर मामला दर्ज कर लिया है।Earthquake Warning: साइंटिस्ट ने दी चेतावनी: उत्तराखंड में भी भूकंप मचा सकता है तुर्की जैसा तांडव! राजस्थान पुलिस की आई आफत: मर्डर के मामले सुलझाने आए राजस्थान पुलिस के मनमानी अब महंगी पडने वाली है। जहां राजस्थान पुलिस​ भिवाडी डबल मर्डर को लेकर पांच गोरक्षको को पकडने की फिराक मे है, वही अब हरियाणा पुलिस हरियाणा मे श्रीकांत के घर आए पुलिस कर्मी​यो को दबोचने का प्रयास कर रही है। क्या था मामला: श्रीकांत के परिजनों का आरोप है कि राजस्थान पुलिस की मारपीट की वजह से आरोपी की गर्भवती पत्नी कमलेश के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी। नूंह (मेवात) के नगीना थाने में यह केस दर्ज किया गया है। शिकायत में राजस्थान पुलिस का नाम है। श्रीकांत की मां दुलारी की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने रविवार को नवजात बच्चे को श्मशान से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराया था। जिसमे यह साबित हो गया। Gold Price Today: फिर लुढका सोना, जानिए दस शहरो के Latest Rate नूंह के SP वरुण सिंगला ने बताया- इस केस में चोट और मिसकैरेज की धाराएं लगाई गई हैं। शिकायत में कहा गया है कि 30-40 लोग थे, उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद केस में आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी। मोनू मानेसर जैसे लोग न होते तो यहां मिनी पाकिस्तान बना देते: महापंचायत महापंचायत में कहा गया कि मोनू मानेसर को साजिश के तहत इस केस में फंसाया जा रहा है। चूंकि मोनू मानेसर और उसके साथियों ने पिछले 8 सालों में अपनी जान की परवाह किए बगैर गाय माता को बचाया है। कुछ लोग राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर मोनू को जेल में डालने की साजिश रच रहे हैं। छात्र संगठन भी सामने’ नासिर और जुनैद को जलाने के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र सड़कों पर उतर आए। उन्होंने इस मामले में CBI जांच की मांग की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि हमने हर बार इस देश को अपने खून से सींचा है। Employees Pension Scheme: पैंशन बढाने का सुनहरा मोका, EPFO ने जारी किया नया प्रोसेस, बस करना होगा ये काम अब कुछ लोग पैदा हो गए हैं जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं है। अब वो हमारे खून से इस देश की जमीन को लाल करना चाहते हैं। ये लोग सरकार में बैठे हुए हैं या सरकार के हिमायती हैं।