Gold Price Today: फिर लुढका सोना, जानिए दस शहरो के Latest Rate

GOLD 11zon
Gold Price Today: सोना चांदी के रेट मे उतार चढाव तो आता ही रहता है। लेकिन इस बार कई दिनो से लगाकर ही भाव गिरता जा रहा है। जेवर खरीदने वालो के ​लिए आजकल एक अच्छा मोका है।Digital Currency: 9 शहरो में होगा ट्रायल, ऑनलाइन पेमेंट्स कें कोई सर्विस चार्ज नहीं आज फिर गिरा सोना: मंगलवार को सोना 133 रुपये गिरकर 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 12,324 लॉट के कारोबार में 133 रुपये या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।HSEB Admit Card: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करे डाउनलोड जानिए आज की कीमत (Gold Silver Price Today) अगर दुनिया के बाजारों की बात करें तो न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.87 डॉलर प्रति औंस हो गई। जिसमें 13,461 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वही मंगलवार को 275 रुपये की गिरावट के साथ 65,474 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 275 रुपये या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,474 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।  

जानिए नो शहरो के सोने रेट

दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,880 रुपये है। जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 56,880 रुपये में बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 56,780 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 56,730 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,830 पर बिक रहा है।   बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,780 रुपये का है। हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 56,730 रुपये का है। चंडीगढ़ में सोने की कीमत 56,880 रुपये है। लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 56,880 रुपये है।  

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं। Haryana news: उर्वरकों के ज्यादा इस्तेमाल से मिट्टी हुई ‘जहरीली’

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।