रेवाडी में DTP ने ढहाई अवैध कालोनी
रेवाडी: जिला नगर योजनाकार की टीम ने फदनी गांव में करीब तीन एकड विकसित की जा रही अवैध प्लोटिंग में तोड फोड की है। जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्यवाही अमल में लाई गई।
Haryana news: उर्वरकों के ज्यादा इस्तेमाल से मिट्टी हुई ‘जहरीली’
मंगलवार दोपहर पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची तथ 19 आरसीसी चार दिवारी व 17 डीपीसी तथा 8 टीन शैड को जेसीबी से घ्वस्त कर दिया।जिला नगर योजनाकार मंदीप सिहाग आमजन से अपील की कि नियंत्रित में कोई भी अवैध निर्माण न करें।
Haryana Crime: इंसानियत शर्मशार, तीन हजार के लिए रेवाडी में बुजुर्ग महिला की लूटवा दी अस्मत, महिला सहित तीन काबू
किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें। नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व इस विभाग से सीएलयू की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा अवैध निर्माण को तोड़ने एवं पुलिस विभाग में प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी।