Haryan Crime: NCR का ईनामी बदमाश दबोचा

mobile loot

हरियाणा: दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 पर चालक को बंधक बना चार करोड़ 21 लाख रुपये के मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांचवे आरोपी को सीआइए ने काबू किया है।Weather News: गर्मी ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, किसानो की उडी नींद

आरोपित की पहचान मध्य प्रदेश के जिला देवास के गांव चिड़ावद का रहने वाला रोहित उर्फ हांडा के रूप मे हुई है आरोपित पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी की गेंग पर एनसीआर मे लूट, डकेती के कई मामलो संलिप्त रहा है।

Haryana Crime: इंसानियत शर्मशार, तीन हजार के लिए रेवाडी में बुजुर्ग महिला की लूटवा दी अस्मत, महिला सहित तीन काबू
कसौला पुलिस के अनुसार 27 मई को औद्योगिक क्षेत्र बावल स्थित डीबीजी टेक्नोलाजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कंटेनर चालक का अपहरण कर बदमाश चार करोड़ 21 लाख रुपये के मोबाइल लूट ले गए थे। बदमाश चालक को रोहतक के पास फेंक कर फरार हाे गए थे। पुलिस ने खाली ट्रक रोहतक के पास से बरामद कर लिया था।

ईनामी बदमाश काबू: मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने ने चार आरोपितों को पहले की काबू कर लिया था। । पुलिस ने पांचवें आरोपित रोहित उर्फ हांडा को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।