हरियाणा: तीन दिन पहले रेवाडी में एक शादी मे आए दो भाईयो के शव गांव सेहलंग में पावर हाउस के पास नाले में मिले हैं। रात को घर नहीं पहुंचने के बाद 10 फरवरी को परिजनों ने कनीना थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।Agneepath Yojana Recruitment : पहले चरण के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल
बता दे कि गांव झोलरी जिला रेवाड़ी से मालड़ा बास में 9 फरवरी को बरात आई थी। दोनों युवक बरात में शामिल होने के लिए आए थे।
Haryana News: बोस जयंती पर बनाया जाएगा जयहिंद संगठन, उठाई जाएगी जनता की आवाज
लेकिन रात को घर नहीं पहुंचने के बाद 10 फरवरी को परिजनों ने कनीना थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
नाले में पडे मिले: गांव सेहलंग में रविवार सुबह ग्रामीणों ने जब नाले में बाइक व दो युवकों के शव देखे तो पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों व बाइक को कब्जे में लेकर महेंद्रगढ़ पहुंचाया तथा परिजनों को सूचना दी।
सूचना के बाद परिजनों के पहुंचने पर दोनों शवों की शिनाख्त हुई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए।