हरियाणा: SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सिख अरदास में सीएम खट्टर के नंगे सिर खड़ा गल्त है। इससे धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन किया है।
Rewari Crime: धारूहेडा में भाई का मर्डर, हत्यारोपी को भेजा जेल
नई परेशान हुई खडी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है । सिख समाज द्वारा उनपर धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया जा रहा है।
SGPC प्रधान धामी का कहना है कि एक सीएम द्वारा जानबूझकर सिखों की भावनाएं आहत करना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिना सिर ढके अरदास मे खडे होना धार्मिक मर्यादा उल्लंघन है। सीएम को इस गल्ती के लिए माफी मांगनी चाहिए।
सीएम ने तोडी मर्यादा: SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहाअरदास के समय हर व्यक्ति भगवान और गुरु साहिब के सामने सिर ढ़ककर खड़ा होता है। ये सिख अरदास की एक मर्यादा होती है। सीएम ने इस मयार्दा को तोड दिया है।
हरियाणा को तीन नए हाईवे की सौगात, इन शहरो से होकर गुजरेगे ये हाईवे ?
क्या है विवाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 10 फरवरी को फरीदाबाद के बाबा बंदा बहादुर चैरिटेबल अस्पताल की नींव का पत्थर रखने के लिए गए थे। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान अरदास की गई तो वो बिना सिर ढके खड़े हुए दिखाई दिए. इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर घिरते नजर आ रहे है।
सीएम ने तोडी मर्यादा: SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहाअरदास के समय हर व्यक्ति भगवान और गुरु साहिब के सामने सिर ढ़ककर खड़ा होता है। ये सिख अरदास की एक मर्यादा होती है। सीएम ने इस मयार्दा को तोड दिया है।