RBI: फिर बढा रेपो रेट, EMI पर लोन लेने वालों को बडा झटका
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ऐसे मे साफ जाहिर है कि अब बैंक उनके होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ब्याज दरें भी बढ़ाएंगे। यह लगातार छठी बार है जब रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
Kosli News: युवक ने दिया ईमानदारी का परिचय, बैंक को लौटाए 30 हजार रुपए
अगर आपने होम लोन लिया है तो आरबीआई ने आपको एक बार फिर झटका दिया है। महंगे कर्ज का बोझ आपकी जेब पर फिर से बढ़ गया है। इससे पहले आरबीआई मौद्रिक नीति की बैठकों के बाद 2022 में रेपो रेट में 5 बार बढ़ोतरी कर चुका है।
10 महीने में आरबीआई ने रेपो रेट को 4% से बढ़ाकर 6.50% कर दिया है. आरबीआई के फैसले के बाद बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगी। इससे आपके लोन की ईएमआई भी महंगी हो जाएगी।