भिवाड़ी: बदमाशो को पुलिस का बिल्कुल भय नही है। तिजारा थाना क्षेत्र के गांव चावंडीकला चुनावी रंजिश को लेकर देर रात को घर मे घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर फायरिंग कर दी। घटना में प्रितोकोर को पैर में गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।Dairy Farming : खुशखबरी! डेयरी चलाने के लिए यहां मिलेगा सस्ता लोन, ऐसे करे अप्लाई
ये लगाया आरोप: पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि चावड़ीकला गांव में सरपंच के चुनाव हुए थे, जिसमे रज्जाक भी उम्मीदवार था और उसके सामने सिख समाज का विक्रम भी खड़ा हुआ था।
जिसका प्रीतोकोर के परिवार ने समर्थन किया था। जिस बात को लेकर रंजिश निकालते हुए सरपंच देर रात 12 बजे अपने अन्य तीन साथियों के साथ लड़ने उनके घर पर आ गया, जिसके बाद समझाइश करने पर वह चला गया।
रविदास जयंती समारोह: Jind को CM Haryana ने दी 29 करोड़ रुपए की सौगात
रात में ही जब इस मामले को लेकर उनके पति गुरुदेव और बेटा थाने में शिकायत देने गए, तो वह इस बात से नाराज हो गया और तभी रात में ही रज्जाक वापस अपने तीन साथी जोरु, ढोला और बंदा के साथ उनके घर पर आ गया और उसने आते ही उन पर ताबड़तोड़ 3 बार फायरिंग कर दी।
एक गोली महिला प्रितोकोर के पैर में लग गई। घायल अवस्था में उसे तिजारा अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया।
तिजारा थाना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि परिजनों के द्वारा फायरिंग करने की शिकायत दी गई थी। घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया हैै