मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: र्चिंतन की बजाय निजचिंतन पर ध्यान दे : CDPO

On: January 30, 2023 6:11 PM
Follow Us:

‘गर्भोत्सव संस्कार एवं नूतन योग क्रियाओं के जरिये संस्कारित स्वस्थ शिशु के सपने होंगे साकार’

रेवाड़ी । सिजेरियन डिलीवरी के बढ़ते मामलों के बीच ललिता मेमोरियल टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर एवं अस्पताल की ओर से नार्मल डिलीवरी एवं संस्कारित स्वस्थ शिशु को समर्पित विशेष अभियान में आयोजित    किया गया।

लायनस क्लब के गर्भोत्स्व संस्कार समारोह में डॉ.सरोज रंगा ने कहा कि वर्ष 2023 में गर्भोत्सव संस्कार एवं नूतन योग क्रियाओं के जरिये संस्कारित स्वस्थ शिशु के सपने अब बखूबी साकार होंगे ।Rewari News: बंदरो से मिलेगी राहत, धर पकड अभियान शुरूLALITA 2 11zon 2

विशिष्ट अतिथी डाक्टर सरोज रंगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विगत में करीब 11 माह के दौरान संचालित ललिता मेमोरियल टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के ऐसे ही पायलट प्रोजेक्ट के सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं ।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: विकास कार्यो को लेकर नंदरामपुर बास में भारी गोलमाल

 

उन्होंने आगे कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिला को कराईं जाने वाली हर गतिविधि , आसपास के वातावरण एवं उपचार का सीधा प्रभाव उसके बच्चे पर जीवनभर देखा जा सकता है ।

Haryana Crime: CM के नाम पर थाने में किया ट्वीट, जानिए फिर क्या हुआ?
इसलिए संस्कारित स्वस्थ शिशु की उत्पत्ति में गर्भोत्स्व संस्कार एवं कराईं जानेवाली उपयोगी योग क्रियाओं सहित दिये जाने वाले समुचित उपचार का विशेष महत्व है ।

मुख्य अतिथी श्रीमती निर्मल सिवाच ज़िला बाल विकाश व कल्याण अधिकारी ने कहा कि ललिता मेमोरियल टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर एवं अस्पताल में संस्कारित स्वस्थ शिशु पैदा करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है ।

यह भी पढ़ें  Haryana News: Faridabad में खाकी हुई दागदार, जानिए पूरा खेल ?

 

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सिलसिले में भविष्य में और भी शानदार नतीजे सामने आएंगे इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जीडी मित्तल ने कहा कि सामाजिक सरोकारों का ध्यान रखते हुए मेडिकल साइंस से मरीजों , खासकर गर्भवती महिलाओं को अच्छे से अच्छे परिणाम देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है ।Weather Update: दिल्ली-NCR में रातभर हुई बारिश्, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

डाक्टर सीमा मित्तल ने मोजूद गर्भवती महिलाओं को बताया कि विगत में चलाए गए गर्भोत्सव संस्कार एवं योग क्रियाओं से संस्कार स्वस्थ शिशु पैदा होने के अच्छे नतीजे सामने आए हैं , जिससे प्रेरित होकर अब पूरा वर्ष नॉर्मल डिलीवरी पर केंद्रित रहेगा ।

यह भी पढ़ें  New Rules 1 June 2025: 1 जून से आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 बड़े नियम

इस गर्भोत्स्व संस्कार समारोह में लायनेस क्लब , डॉक्टर्स फॉर सोसाइटी के सदस्यों अनिता यादव ,प्रोमिला भार्गव,निर्मल यादव सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now