Delhi- Mumbai Expressway , Best24News : देश के सबसे लंबे 1382 किमी लंबे ग्रीन फील्ड दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे का प्रथम चरण पूरा हो चुका है। प्रथम चरण में सोहना से अलवर होते हुए दौसा लालसोट तक 210 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अलवर जिले में एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।Rewari Crime: पीट पीट कर की थी प्राणपुरा मे हत्या: आरोपी चढा हत्थे
बताया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी फरवरी के पहले सप्ताह में एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कर सकते हैं। संभवत: लोकार्पण का यह कार्यक्रम अलवर जिले में शीतल गांव यानि धारूहेडा के पास हो सकता है। प्रधानमंत्री के यहां जनसभा को भी सम्बोधित करने की चर्चा है।
हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन एवं भाजपा को पीएम मोदी के अलवर आने के कार्यक्रम की औपचारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू की गई हैं।
राजस्थान के लिए बड़ी सौगात : दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे वैसे 1382 किमी में कई राज्यों से गुजर रहा है, लेकिन यह राजस्थान के लिए खास सौगात मानी जा रही है। कारण है कि अलवर में एक्सप्रेस वे पर चढ़ाव व उतार के लिए शीतल व पिनान में दो कट दिए गए हैं।
वहीं दौसा के लालसोट में कट दिया गया। इस स्थानों से प्रदेश के लोग एक्सप्रेस वे का लाभ ले सकेंगे। एक्सप्रेस वे शुरू होने पर राजस्थान के अलवर, दौसा की कनेक्टिविटी सीधे बड़े शहरों से हो सकेगी।
Rewari Dinco Car शोरूम में सेंध: लाखो रुपये चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज
गड़करी ने ट्वीट कर दिए थे संकेत: एक्सप्रेस वे का पहला फेज शुरू होने से अलवरवासियों को अधिक लाभ होगा। जिले के लोग शीतल या पिनान से इस एक्सप्रेस वे पर चढ़कर सोहना व लालसोट दौसा आसानी से पहुंच सकेंगे। सोहना व लालसोट से आगे हाइवे पकड़ दिल्ली व जयपुर आसानी से पहुंच सकेंगे।
Haryana News: पहली कक्षा में दाखिले के लिए इतनी उम्र जरूरी, जानिए शिक्षा विभाग के नए नियम
पिछले दिनों केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीट कर एक्सप्रेस वे के प्रथम चरण सोहना से दौसा तक निर्माण कार्य पूरा होने और जल्द ही इसके लोकार्पण की जानकारी दी थी। बाद में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर ऐसी ही जानकारी साझा की थी। इन दोनों केन्द्रीय मंत्रियों के ट्वीट के बाद सोहना से दौसा तक एक्सप्रेस वे के प्रथम चरण का लोकार्पण को बल मिला था।
अलवर पर फौकस: अलवर जिला पूर्वी राजस्थान का सिंहद्वार माना जाता है और राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान में चुनावी तैयारियों का शंखनाद पूर्वी राजस्थान के अलवर जिले से कराना चाहती है।
प्रधानमंत्री अलवर में जनसभा कर प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। अभी प्रधानमंत्री की सभा के लिए शीतल के पास मैदान देखा गया है, लेकिन इस जनसभा को अलवर में कराने के प्रयास भी हैं। वहीं अलवर के एमआइए स्थित ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन इसी दौरे में कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।