EDUCATIONHARYANAREWARISCHEME

Haryana News: पहली कक्षा में दाखिले के लिए इतनी उम्र जरूरी, ​जानिए शिक्षा विभाग के नए नियम

हरियाणा: हरियाणा सरकार ने अब पहली कक्षा में दाखिले को लेकर बडा बदलाव किया है। शिक्षा विभाग द्वारा अब पहली कक्षा में 6 साल का बच्चा ही दाखिला ले सकता है। हालांकि, एक साल के लिए आयु में 6 महीने की छूट दी गई है।

 

huge 2025 03 19T165931.017
Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम, देखें विभाग की ताजा अपडेट

जिसके बाद, नए शैक्षिणक सत्र से साढ़े 5 साल का बच्चा भी पहली कक्षा में दाखिला ले सकता है।Haryana News: साहबी बैराज मसानी: NGT ने प्रधान सचिव और DDPO से मांगा जबाब

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत, पत्र लिखकर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। पूरे देश में स्कूल प्रवेश की आयु एकसमान करने का निर्णय लिया गया है इसलिए हरियाणा में भी प्रवेश की आयु 6 साल करने की प्रक्रिया 2 चरणों में पूरी होगी।

huge 2025 03 19T165626.183
Haryana : हरियाणा सरकार मैच फिक्सरों और सट्टेबाजों पर कसेगी नकेल, 158 साल पुराने कानून की जगह नया विधेयक पेश

नए सत्र में  ये अनिवार्य

वहीं, 1 अप्रैल 2024 को शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा में दाखिले को लेकर आयु सीमा अलग रहेगी। इस शैक्षणिक सत्र से दाखिले की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2024 तक 6 साल होना अनिवार्य होगा। केवल उन्हीं बच्चों का पहली कक्षा में दाखिला लिया जाएगा जो 1 जनवरी 2024 को अपनी आयु के 6 साल पूरे कर चुके होंगे।

Rewari News: कुत्ते को पीटपीट कर मार डाला.. जानिए क्या था कसूर
1 अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत पहली कक्षा में दाखिले की उम्र 31 मार्च 2023 तक साढ़े 5 साल होनी चाहिए. इस सत्र में उन्हीं बच्चों का दाखिला लिया जाएगा जो 1 अप्रैल 2023 को 5 साल 6 महीने की आयु पूरी कर चुके हैं।

huge 2025 03 19T165312.134
Haryana: हरियाणा में इन सरकारी विभागों पर होगी कार्रवाई, निगम ने दी ये चेतावनी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button